Indian Railways News: लंबी दूरी की ट्रेनों में अगस्त तक सीट फुल, श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी हो रही बंद
यात्रियों की बढ़ती भीड़ का असर ट्रेनों पर पड़ा है. लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में अगस्त माह के अंत तक वेटिंग चल रही है. इस कारण कंफर्म टिकट मिलना संभव नहीं है. वहीं, रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को बंद करने पर विचार कर रही है.
Indian Railways News: श्रावणी मेल (Shravani Mela 2022) समाप्ति के साथ भादो मेले की शुरुआत हो गयी है, लेकिन ट्रेनों में भीड़ की कमी नहीं हुई है. लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में अगस्त माह के अंत तक वेटिंग चल रही है. ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ आम यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना संभव नहीं हो रहा है. श्रावणी मेले के बाद रेलवे की ओर से संचालित मेला स्पेशल ट्रेन भी लगभग बंद की जा रही है. यात्रियों को सीट कंफर्म नहीं हो पाने से कई लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है. कुछ यात्री ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण जेनरल बोगी में यात्री नीचे बैठकर मजबूरी में सफर कर रहे हैं.
कई ट्रेनों की सीटें फुल, कई में वेटिंग
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, अमृतसर, तांबरम, पुणे और बिहार की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं और वेटिंग भी ज्यादा है. वहीं, लगभग सभी ट्रेनों के जेनरल कोच में पांव रखने की जगह नहीं है. रेलवे के अनुसार हिमगिरि, अकालतख्त, पूर्वा, दुरंतो, आसनसोल- मुंबई, यंग एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे यात्रियों को बोगी में चढ़ने में ही काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
रेेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में लगभग 30 अगस्त तक वेटिंग
ट्रेन : स्लीपर वेटिंग
जसीडीह- पुणे : 185
यंग एक्सप्रेस : 120
जसीडीह- तांबरम : 236
आसनसोल- मुंबई : 303
पूर्वा सुपरफास्ट : 147
जसीडीह-अहमदाबाद : 260
एर्नाकुलम एक्सप्रेस : 100
हिमगिरी एक्सप्रेस : 135
हावड़ा-अमृतसर मेल : 150
अकालतक्त एक्सप्रेस : 85
देवघर-अगरतला : 135
Also Read: खराब मौसम के कारण देवघर आने वाली दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने जतायी नाराजगी
रेलवे की आय में 19.42 प्रतिशत की आयी कमी
श्रावणी मेला की अपेक्षा इस वर्ष रेलवे की आय में काफी कमी आयी है और वहीं यात्रियों की संख्या में भी कमी है. अब रेल प्रशासन श्रावणी मेले में यात्रियों और श्रद्धालुओं से होने वाली आय में कमी की समीक्षा करने में जुट गया है. श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुुकिनाथ स्टेशन से रेलवे की आय में 19.42 प्रतिशत कमी आयी है. जबकि, दो साल बाद श्रावणी मेला के आयोजन पर रेलवे ने अप्रत्याशित भीड़ की संभावनाएं जताते हुए तैयारी की थी. रेलवे के अनुसार बीते 2019 के श्रावणी मेला के 26 दिनों के बाद रेलवे को इन चार स्टेशन से 12,07,982 यात्रियों का आवागमन हुआ था. साथ ही इस वर्ष 9,83,811 यात्रियों का आवागमन हुआ है. जबकि रेलवे की आय बीते 2019 में 10,45,89,942 की हुई थी, जबकि इस वर्ष 8,42,74,830 की आय हुई है. रेलवे के अनुसार यात्रियों में 18.55 तथा आय में 19.42 प्रतिशत की कमी आयी है. ऐसे में रेलवे इसे लेकर समीक्षा कर रहे हैं.
Posted By: Samir Ranjan.