देवघर जाने वाले भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए भारतीय रेलवे चला रहा है कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी सूची

वहीं 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर तक (58 फेरे) प्रतिदिन 07:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी. जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित रेल सेवा (03657/ 03658) रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 1:49 PM

सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. श्रावणी मेले में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देवघर के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. रेलवे ने पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, जसीडीह-बासुकीनाथ एवं गोरखपुर-देवघर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आइए देखते हैं ट्रेनों की लिस्ट और टाइम शेड्यूल.

जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन

जसीडीह-गया और जसीडीह-बासुकीनाथ – जसीडीह के बीच विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से पांच जुलाई से 31 अगस्त तक (58 फेरा) प्रतिदिन 20:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वहीं 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर तक (58 फेरे) प्रतिदिन 07:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी. जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित रेल सेवा (03657/ 03658) रद्द रहेगी.

देवघर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने देवघर से गोरखपुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन दो जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन (61 फेरे) 20.00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल तीन जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पटना- आसनसोल स्पेशल ट्रेन

पटना और आसनसोल के बीच 03 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगा. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version