देवघर में ऑनलाइन मिलेगी ब्लड उपलब्धता की जानकारी, डीसी ने सिस्टम जेनरेट करने का दिया निर्देश
देवघर में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसे लेकर डीसी ने पहले में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्यों का जायजा लिया और कई निर्देश दिए. इसके अलावा डीसी ने एक ऑनलाइन सिस्टम जेनरेट करने का निर्देश दिया, ताकि ब्लड की उपलब्धता जानकारी लोगों को ऑनलाइन मिले.
Deoghar News: देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल व पुराना सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने अस्पताल परिसर में संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया. वहीं डायलिसिस करा रहे मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल परिसर में बनाये जाने वाले क्रिटिकल केयर सेंटर के स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने ससमय क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण करने को लेकर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये.
ऑनलाइन मिलेगी ब्लड उपलब्धता की जानकारी
डीसी ने पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र का भी निरीक्षण किया और ब्लड स्टोरेज, ब्लड डोनेशन, जांच केन्द्र, रक्त की उपलब्धता आदि की व्यवस्था देखी. रक्त केंद्र में आवश्यकता को लेकर अपडेट रिपोर्ट रक्त केंद्र प्रभारी से मांगी गयी है. इसके अलावा समय पर जरूरतमंद मरीजों को ब्लड की उपलब्धता के साथ रक्त केंद्र में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी लेकर ऑनलाइन सिस्टम जेनरेट करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को आसानी से ब्लड की उपलब्ध्ता व इससे जुड़ी जानकारी मिल सके.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
पुराना सदर अस्पताल स्थित देवघर जिला आयुष कार्यालय की ओर से मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा परिसर में बन रहे पंचकर्म चिकित्सा केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया, ताकि भवन निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो सके. वहीं सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि नये व पुराने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें. साथ ही लोगों को ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूक करने के साथ डेंगू, मलेरिया व चिकगुनिया के प्रति लोगों को सतर्क रहने को लेकर जागरूक करने को कहा गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, डीपीआरओ रवि कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विधु विबोध, कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ देवनाथ, डीसी सेल की उषा किरण आदि उपस्थित थे.
Also Read: देवघर में डरा रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को अपने हाल पर छोड़ा, सैंपलिंग भी किया बंद