प्रतिनिधि, जसीडीह:
जसीडीह स्थित डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में गुरुवार को नामांकन को लेकर प्रमोशनल बैठक की गयी. बैठक में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्रा मौजूद रहे. इस दौरान समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने जरूरी जानकारी दी. सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिश्रा ने शिक्षार्थियों को इग्नू से संबंधित विभिन्न जानकारी दी. कहा कि, सत्र 2024 में इग्नू के नामांकन में नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षार्थी प्रथम वर्ष में प्रमाण पत्र की उपाधि, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा कोर्स की उपाधि व तृतीय वर्ष में स्नातक की उपाधि व उच्चतर शिक्षा के लिए चौथे वर्ष में नामांकन शोध संबंधित विषय को लेकर स्नाकोत्तर की डिग्री एक वर्ष में पूरा करने का प्रावधान है. इस मौके पर समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी, सहायक प्राध्यापक अनंत कुमार सिन्हा, भावना भारती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है