दवा के दुष्प्रभाव और इससे बचाव की दी जानकारी

फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के तहत लोगों के बीच जाकर दवा से होने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचाव की जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:59 PM
an image

संवाददाता, देवघर : जिला आयुष कार्यालय की ओर से मंगलवार को जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश सिंह के नेतृत्व में चौथा नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. इसमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, योग शिक्षक व सहियाएं शामिल हुए. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र व राज्य के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंदों पर सभी आयुष सीएचओ के साथ योग शिक्षक ने मिलकर फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मनाया. साथ ही लोगों के बीच जाकर दवा से होने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचाव की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीपीएम डॉ सुबोध सिंह, प्रधान लिपिक राहुल कुमार, शशि सिंह, योग शिक्षक अनुज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version