राजस्व वसूली में लायें तेजी : अंचल अधिकारी
मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल अधिकारी यामुन रविदास ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने लगान की उगाही शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. साथ ही म्यूटेशन से संबंधित जो भी कार्य लंबित है, उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. श्री रविदास ने कहा कि कर्मचारियों को सरकारी जमीन की मापी मोबाइल व आमीन द्वारा कर उसको सुरक्षित करें. ताकि उन जमीनों का अतिक्रमण किसी द्वारा नहीं हो. उन्होंने कहा कि रैयतों व प्रधान के साथ बैठक कर मृत हुए लोगों के नाम से कट रहे लगान को हटाकर वर्तमान में उनके उत्तराधिकारी के सदस्यों के नाम व बंटवारा कर रशीद कटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश राजस्व कर्मियों को दिया. मौके पर अंचल निरीक्षक निरंजन रजक, पंकज कुमार, राजेंद्र यादव, इग्नेशियस टुडू, भोला मरिक, विजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है