13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : परिवार कल्याण कार्यक्रम का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश

डॉ एकता सोनी ने शहरी क्षेत्रों में संचालित अटल मोहल्ला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से शहरी स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

देवघर : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सिविल सर्जन ने अटल क्लिनिक को 55 आयुष दवाओं का किट वितरित किया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में संचालित यूपीएचसी, यूएचडब्ल्यूसी और अटल मोहल्ला क्लिनिक में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें. साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम को समय पर लक्ष्य अनुसार पूरा करें. इसके अलावा एमटीसी के लिए बच्चों को रेफर किया जाये. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर प्रयास करें. साथ ही डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ ध्रुव महाजन ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा क शहरी क्षेत्रों में सभी बच्चों का हेड काउंट करते हुए सभी छूटे हुए बच्चों को टीका लगवायें. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू किया जाये.


शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

डॉ एकता सोनी ने शहरी क्षेत्रों में संचालित अटल मोहल्ला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से शहरी स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अटल मोहल्ला क्लिनिक, शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दवा समेत अन्य सारे उपकरण की उपलब्धता ससमय रहे, इसका ध्यान रखें. सभी गर्भवती महिलाओं एनएसी कराये. इसके अलावा डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया और अन्य जल जनित बीमारियों के बारे में प्रचार- प्रसार करें. मौके पर डॉ अंकित अनमोल, डॉ चेतना भारती, डॉ प्रियंका, डॉ श्रुति, डॉ उज्ज्वल, डॉ प्रियरंजन, आशीष झा, पंकज कुमार, कासिम अंसारी, शंकर दयाल दास, महेश समेत अन्य थे.

Also Read: देवघर : सरकार व जेएसएससी के खिलाफ छात्रों ने निकाली कैंडल रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें