देवघर : पैसे लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश

सभी वार्ड सर्वेयर को वार्ड में पेंडिंग आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक अनुज राकेश, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, सीएलटीसी नवनीत राज, दीपेंद्र मिश्रा एवं अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2023 3:18 AM

देवघर नगर निगम की ओर से पीएम आवास चतुर्थ घटक योजना के तहत चार किस्तों में लगभग सवा दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. बड़ी संख्या में लाभुकों ने पैसे लेने के बाद भी आवास नहीं बनाया है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान जानकारी मिली कि निगम से आवास बनाने के नाम पर राशि लेने के बाद भी 87 लाभुकों ने आवास नहीं बनाया है. इस पर नाराज होकर नगर आयुक्त ने लाभुकों को फाइनल नोटिस देने के बाद भी आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस दायर करने का निर्देश दिया है. सभी वार्ड सर्वेयर को वार्ड में पेंडिंग आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक अनुज राकेश, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, सीएलटीसी नवनीत राज, दीपेंद्र मिश्रा एवं अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे.

पांच जनवरी को मनाया जायेगा भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस

भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस मनाने को लेकर बुधवार को बंपास टाउन में पतंजलि परिवार के सदस्यों का बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने किया. बैठक में पांचों संगठन के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच जनवरी को भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योगपीठ का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान सभी योग कक्षा के लिए टीम भी बनायी गयी है, जिसमें सभी योग कक्षा के दो-दो सदस्य शामिल किये गये हैं. मौके पर संजय मालवीय, शंभू कुमार बरनवाल, रोहित कुमार, मनोज कुमार,सुमित सौरभ, मधु, शोभा ,सावित्री ,अंजली, वैजयंती मेहता, अनीता समेत अन्य थे.

Also Read: देवघर : जिले में मैट्रिक के 61 व इंटर के 31 केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव

Next Article

Exit mobile version