पंचायतों में भीएलई के साथ आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की उपस्थिति सुनिश्चित करें अधिकारी : एसडीओ

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के विशेष शिविर का एसडीओ ने निरीक्षण किया, इस दौरान एसडीओ ने पदाधिकारियों व पंचायतों के शिविर में काम करने कर्मियों को दिशा निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:25 PM

मधुपुर . एसडीओ आशीष अग्रवाल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी, पटवाबाद के अलावा विभिन्न पंचायतों में मंईयां सम्मान योजना के विशेष शिविरों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में पंचायत और पंचायत सचिवालय में लगे शिविर में उपस्थित भीएलई से अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि विशेष शिविर में आने वाले सभी फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करें, साथ ही आवेदन लेने के बाद आवेदकों को पावती रसीद अवश्य रूप से देना सुनिश्चित करें. इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी पंचायतों में भीएलई के साथ आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को आवेदन देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने जानकारी दी कि झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को जोड़ने हेतु 15 अगस्त का शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद सीएसी केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से और ऑफलाइन आवेदन भी पंचायत में जमा कर सकते हैं. इस दौरान बीडीओ, संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version