Deoghar news : सेविकाओं को बाल विवाह रोकथाम के लिए दिलायी गयी शपथ

मारगोमुंडा में लोगों को जागरूक करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:45 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पर्यवेक्षिका कुमारी शोभा व लता कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ दिलायी. इस दौरान पर्यवेक्षिका ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कम उम्र में ही बच्चियों की शादी कर देते हैं, जिसका नतीजा छोटी बच्चियों को भुगतना पड़ता है. इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कहा कि अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. लोगों को यह बताना है कि बाल विवाह करने से उनके परिजनों को जेल भी हो सकती है. बाल विवाह के रोकथाम के लिए कई संस्थाएं भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही है. मौके पर दीपा देवी, जयप्रकाश मंडल, नजमा खातून, जीवलाल टुडू, उषा कुमारी मंडल, मीरा देवी, निखत परवीन, उर्मिला देवी, लाजबुन निशा, कनक लता, रुकसाना परवीन, खुशबू हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version