चितरा. ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की ओर से सतग्राम एरिया में अंतर क्षेत्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें इसीएल जोन के सभी एरिया से प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना प्रदर्शन किया. वहीं, प्रतियोगिता के शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी टीम के साथ संगीत कला में बेहतर प्रदर्शन किया. इसमें प्रथम स्थान पर सोदपुर एरिया के इसीएल कर्मचारी उत्पल बनर्जी ने प्राप्त की. जबकि द्वितीय स्थान एसपी माइंस चितरा कोलियरी के सेल्स विभाग के कर्मचारी राजेश राय एवं तृतीय स्थान मुगमा एरिया से कोलियरी कर्मचारी हरभजन हरिजन ने हासिल किया. उधर, सतग्राम एरिया के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार एवं जेसीसी सदस्यों द्वारा सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया. मालूम हो कि उक्त संगीत प्रतियोगिता का आयोजन गत चार दिसंबर को ईसीएल मुख्यालय के दिशा निर्देश पर सतग्राम एरिया में किया गया था. वहीं, इस उपलब्धि से चितरा कोलियरी के अधिकारियों व कोयला कर्मियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है