देवघर : चाट विक्रेता की हत्या मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन बदमाश जब जद्दू राउत से उलझ रहे थे, तो एक दुकानदार की नजर उन पर पड़ी. पहली गोली मारने के बाद जब चाट दुकानदार दुकान के बगल में गिर गये, तो गोली मारने की घटना से अंजान वह दुकानदार दौड़ कर चाट दुकानदार को उठाने के लिए दौड़ पड़ा.
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप बुधवार को चाट विक्रेता जद्दू राउत की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अबतक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो दिनों तक सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सर्च अभियान चलाया तथा तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना लाया. सघन पूछताछ के बाद भी कांड का खुलासा नहीं हो सका. मामले में घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पकड़ने में देवघर पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. बताते चलें कि बीते बुधवार को बेखौफ बाइक सवार कुछ अपराधियों ने करीब दो बजे भुरभुरा मोड़ पर ठेला पर दुकान लगाकर चाट बेचने वाले बलसरा निवासी जद्दू राउत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. चाट दुकानदार के सीने, चेहरे और सिर के पास सटा कर बदमाशों ने तीन गोलियां मारी थी. घटना के बाबत मृतक के पुत्र बलसरा निवासी रोहित राउत के बयान पर रिखिया थाना में तीन बाइक पर सवार नौ हमलावर वहां पहुंचे थे और कुछ बकझक होने के बाद वहां से हटाने को कहा था. इस बात को लेकर पहले जद्दू और बदमाशों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई थी. इसके बाद बदमाशों ने उसे तीन गोली मार दी थी.
घटना वाले दिन बदमाशों ने एक दुकानदार पर तान दी थी पिस्तौल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन बदमाश जब जद्दू राउत से उलझ रहे थे, तो एक दुकानदार की नजर उन पर पड़ी. पहली गोली मारने के बाद जब चाट दुकानदार दुकान के बगल में गिर गये, तो गोली मारने की घटना से अंजान वह दुकानदार दौड़ कर चाट दुकानदार को उठाने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान जद्दू राउत को उठाने पहुंचे, उस दुकानदार पर पिस्तौल तान दी व गाली-गलौज किया. अचानक से अपने सामने पिस्तौल तना देख वह भयभीत हो गये व बिना कुछ बोले वहां से भाग गया. उसके बाद वह लापता है.