एम्स के सामने से अस्थायी दुकानें हटाने पर इंटक ने जतायी नाराजगी, दुकानदारों को मदद का दिया भरोसा
एम्स के पास से हटाये गये दुकानदारों से इंटक नेताओं ने शनिवार को मुलाकात की. इंटक जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने पीड़ित लोगों को चुनाव के बाद फिर से दुकान लगाने देने की मांग की. इंटक ने कहा कि नहीं तो आंदोलन होगा.
देवीपुर. एम्स के सामने बनायी गयी झुग्गी-झोपड़ी व अस्थायी दुकानों को प्रशासन की ओर से हटाने पर शनिवार को देवघर जिला इंटक ने नाराजगी जतायी है. जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, इंटक कार्यकारिणी की सदस्य सह महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी व जिला उपाध्यक्ष सीताराम सिंह सोलंकी ने पीड़ित दुकानदारों से भेंट की और चुनाव के बाद फिर से उन्हें उसी जगह पर बसाने का आश्वासन दिया, जहां से उन्हें उजाड़ा गया है. अनंत मिश्रा ने कहा कि एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय व देवीपुर सीओ ने जिस तरह से एम्स के पास के दुकानदारों को उजाड़ा गया, जो अत्यंत ही अमानवीय कार्य है, साथ ही उनके रोजगार पर आर्थिक असर डालने वाला भी है. प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि एम्स के पास दुकान रहने से एम्स आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को आसानी से खाने पीने की चीज मिल जाती थी. परंतु दुकान हटाने के बाद अब उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं वहां से दुकान हटने के कारण बहुत सारी दुकानें तो बंद हो गयी, जिससे दुकान पर आश्रित रहने वाले परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रमिला देवी ने कहा कि षड्यंत्र के तहत दुकानदारों को वहां से हटाया गया है. ताकि कैंटीन में महंगा खाना खाने को मरीज व उनके परिजन विवश हो सके. इंटक जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव के बाद अगर एम्स के पास से हटाये गये दुकानदारों को एम्स के डायरेक्टर व सीओ ने फिर से उसी जगह पर नहीं बसाया तो इंटक उनके हक के लिए आंदोलन करेगा, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता है. मौके पर दर्जनों विस्थापित दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है