वरीय संवाददाता, देवघर :
बिजली चोरी की रोकथाम के लिए देवघर, गोड्डा व मधुपुर विद्युत प्रमंडल स्तर पर विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. इसे दौरान विभागीय टीम ने 165 घरों व परिसरों में छापेमारी की, जिसमें से 29 के खिलाफ अलग-अलग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये वैसे उपभोक्ता हैं, जो लाइन डिस्कनेकशन के बाद भी अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली चोरी कर बिजली का उपयोग करते पाये गये. साथ ही अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने एक लाख, 70 हजार 521 किलोवाट बिजली का गलत तरीके से उपयोग करने पर विभागीय टीम ने 10 लाख छह हजार 429 रुपये का जुर्माना तय किया है. इतना ही नहीं छापेमारी अभियान के दौरान लगभग दर्जनों उपभोक्ताओं का लाइन डिस्कनेक्ट किया गया, जबकि विद्युत अंचल क्षेत्र के इन उपभोक्ताओं पर पहले से एक लाख 50 हजार 720 रुपये का बिजली बिल बकाया था. अभियान में कार्यपालक अभियंताओं में अंकित कुमार वर्मा, महादेव मुर्मू, प्रदीप विश्वकर्मा,मृणालिनी कुमारी, कार्यपालक अभियंता(आपूर्ति) नीरज आनंद व रोहित उरांव सहित एइ लव कुमार, एइ डेविड हांसदा, जेइ गोविंद महतो, जेइ सुरेंद्र गुप्ता, जेइ प्रीति कुमारी व लाइनमैन गैंग शामिल थे.—————————————————-किस विद्युत प्रमंडल कितनी दर्ज हुई प्राथमिकी
विद्युत प्रमंडल छापेमारी प्राथमिकी जुर्माना राशि (रुपये में)
देवघर 68 16 7,84,603मधुपुर 72 07 1,29,966
गोड्डा 25 06 91,860कुल 121 29 10,06,429 रुपये
————————————–फ्लैग : विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर विद्युत अंचल क्षेत्र में चला छापामारी अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है