देवघर : एक महीने बाद भी नहीं सौंपी गयी रढ़िया बालू घाट की जांच रिपोर्ट, डीसी ने बनायी थी जांच कमेटी
देवघर के डीडीसी डॉ ताराचंद डीएमओ व डीपीआरओ को संयुक्त रूप से जांच रिपोर्ट सौंपनी है. जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक आयी नहीं है. उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जानी है.
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित रढ़िया के चांदन नदी घाट का पंचायत कार्यालय से जारी एक ही चालान पर दूसरी बार बालू ढोने का मामले में एक महीने बाद भी जांच रिपोर्ट डीसी को नहीं सौंपी गयी है. इस मामले में डीसी ने संज्ञान लेते एक महीने पहले ही डीएमओ व डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, जिसके बाद खनन व पंचायत से मामला जुड़ा होने के कारण डीडीसी डॉ ताराचंद ने जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. 25 नवंबर को डीएमओ राजेश कुमार व तत्कालीन डीपीआरओ रामेश्वर सिंह ने रढ़िया बालू घाट स्थल की जांच की. जांच के क्रम में पुल के आसपास ही बालू उठाव की वजह से कई जगह गड्ढे पाये गये थे. रढ़िया पंचायत कार्यालय में जांच के दौरान बालू चालान निर्गत करने से संबंधित रजिस्टर व रसीद की जांच में भी चालान की कॉपी में समय सीमा दर्ज नहीं पायी गयी थी. मैनुअल तरीके से जिस चालान में समय सीमा दर्ज नहीं पायी गयी थी, उसकी कॉपी भी जांच टीम ने कलेक्ट कर ली थी, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. इस जांच की प्रकिया में बालू घाट से बालू उठाव भी बंद है.
क्या कहना है अधिकारियों का
देवघर के डीडीसी डॉ ताराचंद डीएमओ व डीपीआरओ को संयुक्त रूप से जांच रिपोर्ट सौंपनी है. जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक आयी नहीं है. उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जानी है. जांच में अगर गड़बड़ी की बात आयेगी, तो बालू घाट को रद्द कर दिया जायेगा व कानूनी कार्रवाई भी होगी.
डीएमओ राजेश कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट तैयार है, लेकिन नहीं सौंपी जा सकी है. जांच रिपोर्ट खनन व पंचायतीराज कार्यालय से संयुक्त रूप से सौंपी जानी है. डीपीआरओ के साथ समन्वय कर जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
Also Read: देवघर : तीन थाना क्षेत्र से 12 साइबर आरोपित गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल