लकड़ाखोंधा उमवि में फर्जी तरीके से पांच लाख की निकासी मामले में जांच शुरू, गठित टीम को नहीं मिली पंजी
देवघर जिले के सारठ स्थित उमवि लकड़ाखोंधा में कोविड के दौरान पांच लाख की निकासी फर्जी तरीके से किये जाने का मामले सामने आने पर गठित टीम ने जांच की. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि कई पंजी नहीं मिली है, जांच जारी है.
सारठ. ग्रामीणों की शिकायत पर उमवि लकड़ाखोंधा में पांच लाख की सरकारी राशि के गबन मामले की जांच शुरू हो गयी है. मधुपुर एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ सारठ ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित की है. जांच दल के जेएसएस मोहन लाल ठाकुर, प्रखंड समन्यवक मोहन मेहरा शुक्रवार को उमवि लकड़ाखोंधा जांच करने के लिए पहुंचे. स्कूल में उन्होंने पाया कि नामांकित 518 छात्रों में मात्र 35 बच्चों की ही उपस्थिति है. टीम ने जब स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की तो बताया कि बच्चे शादी-विवाह का समय रहने के कारण नही आये है. वहीं शिकायत को लेकर कोविड-19 के दौरान बच्चों में बांटी गयी बंद अवधि के एमडीएम के मामले में अतिरिक्त राशि वितरण का कोई पत्र नहीं दे पाये और वितरण पंजी भी नहीं दिखाया. संयोजिका के मौजूद नहीं रहने पर टीम ने कहा कि पूरे अभिलेख व संयोजिका की मौजूदगी में एक बार फिर जांच की जायेगी. जेएसएस ने कहा कि विद्यालय में वितरण पंजी नहीं हैं, जो संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. जांच की रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी जायेगी. जांच के वक्त मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन कुमार सिंह, शिक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय,अध्यक्ष मो सगीर मियां, अलीमुद्दीन अंसारी, इस्राइल अंसारी, मो हारुन राशिद समेत कई मौजूद थे.
फर्जी हस्ताक्षर कर पांच लाख की निकासी का है मामला
वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के दौरान उमवि लकड़ाखोंधा में स्कूल बंद अवधि में एमडीएम की राशि वितरण को लेकर विद्यालय के सचिव सह संयोजक ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजिका का फर्जी हस्ताक्षर के जरिये लगभग पांच लाख की राशि निकासी की गयी थी. राशि कक्षा एक से 8 तक के छात्रों के बीच वितरण किया जाना था. लेकिन काफी कम राशि का वितरण किया गया. बाद में राशि को स्टॉफ के बीच बंटवारा कर लेने का मामला सामने आया था. वहीं एमडीएम मद में 85 क्विटल चावल में 30 क्विटल का ही वितरण किया गया. एमडीएम मद में ज्यादा उपस्थिति दिखाकर राशि की बंदरबाट की गयी थी. वहीं शिकायत के बाद भी जांच में शिथिलता बरतने का आरोप है.* शिकायतों को लेकर बीडीओ ने जांच के लिए टीम की थी गठित* लकड़ाखोंधा स्कूल में टीम को नामांकित 518 छात्रों में मात्र 35 पाये गये उपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है