23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने अपने जन्मदिन पर दिया संथाल के लोगों को खास तोहफा, दे दी कई ट्रेन, जानें कौन सी ट्रेन कब से चलेंगी

पीएम मोदी का जन्मदिन तो पूरे देश के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया. लेकिन जन्मदिन का उपहार सही मायने में झारखंड के संताल परगना को मिला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर संताल के लोगों को उपहार के तौर पर कई ट्रेनों की सौगात दी है.

Jharkhand Train News, Deoghar News, Indian Railways news देवघर : पीएम मोदी का जन्मदिन पूरे देश के लोगों ने बेहद धूमधाम से मनाया. लेकिन जन्मदिन के इस मौके पर झारखंड के संथाल परगना के लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बेहद खास हो गया, दरअसल इसकी वजह ये है कि पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके इन इलाकों के लोगों को कई ट्रेनों की सौगात दी है.

इसमें दो ट्रेनों के परिचालन को विस्तार दिया दिया गया है तो वहीं बाबा नगरी देवघर से पुणे और गोवा के लिए नई ट्रेनों के चलने की तारीखों का ऐलान बी कर दिया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अलग अलग दिनों में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

तोहफा के रूप में मिले इन नई ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने संथालपरगना को आज झोला भरकर तोहफ़ा दिया. बता दें कि ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनों का परिचालन और दो ट्रेनों का एक्सटेंशन अलग-अलग तिथियों में होगा, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रेल मंत्री खुद इसकी शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में गोड्डा सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.

बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस को मिला एक्सटेंशन

बरौनी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन को एक्सटेंशन मिल गया है. बिहार से चलने वाली ट्रेन झारखंड की झोली में आ गई है. 29 सितंबर से यह ट्रेन मधुपुर से चलेगी. बता दें कि इस ट्रेन के मधुपुर से चलने से गिरिडीह और बाबा नगरी देवघर समेत संताल के यात्रियों को भी पुणे के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी.

इन जगहों के लिए चलेगी सीघी ट्रेन

देवघर से पुणे भाया गया ट्रेन जिसका शुभारंभ 27 सितंबर को होगा

देवघर से गोवा भाया धनबाद ट्रेन जिसका शुभारंभ 28 सितंबर को होगा

आसनसोल, मधुपुर अहमदाबाद ट्रेन जिसका शुभारंभ 29 सितंबर को होगा.

गोड्डा से राँची भाया भागलपुर ट्रेन जिसका शुभारंभ 26 सितंबर को होना तय है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें