श्मशान घाट प्रबंध समिति ने बैकुंठ धाम में होने वाले विकास कार्य में अनियमितता का मसला उठाया, कार्रवाई की मांग

मधुपुर स्थित श्मशान घाट प्रबंध समिति ने बैकुंठधाम में कराये जा रहे विकास कार्य में गड़बड़ी करने की शिकायत नगर परिषद प्रशासक शिखा कुमारी को दी और कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:39 PM

मधुपुर. शहर के पथलटपटी स्थित श्मशान घाट प्रबंध समिति बैकुंठधाम के अध्यक्ष महेश बथवाल, सचिव सूरज सोलंकी और कोषाध्यक्ष विनोद लच्छीरामका के अलावा अन्य सदस्यों ने बुधवार को नगर परिषद प्रशासक शिखा कुमारी से मिलकर चार सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें श्मशान घाट बैकुंठधाम में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की ओर से विकास कार्य के लिए आवंटित पांच लाख रुपये का मसला उठाया. बताया कि श्मशान घाट में शव शैय्या का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन श्मशान घाट समिति को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी है. आरोप लगाया कि प्रारूप के अनुसार निर्माण कार्य भी नहीं हो रहा है. निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो रही है. श्मशान घाट बैकुंठ धाम में लाखों रुपये खर्च कर मास्टलाइट लगायी गयी. लेकिन लाइट लगाने के बाद से खराब पड़ी है. हाल में ही नदी घाट चौड़ीकरण के लिए लाखों रुपये खर्च किये गये. लेकिन स्थिति बदतर है. चारों और गंदगी का अंबार है. समिति ने मांग रखते हुए कहा कि नदी घाट का जेसीबी से चौड़ीकरण किया जाये. ताकि श्मशान घाट आने जाने वाले लोगों को स्नान आदि करने में सुविधा हो. नगर परिषद से मोटी रकम खर्च कर बोरिंग, सोलर और पानी टंकी पाइप लाइन के साथ लगाया गया. लेकिन चोरी होने की जानकारी देकर जनराशि की बंदरबांट की गयी है. श्मशान घाट आने वाले लोगों को पाने के लिए काफी परेशानी हो रही है. समिति के पदाधिकारियों ने विकास कार्य में बढ़ती गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version