ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय नहीं लगेगा शुल्क, कंफर्म होने के बाद ही कटेंगे रुपये

यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आइआरसीटीसी के एप या वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग की सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 8:40 PM

आइआरसीटी नया फीचर लांच करने की कर रहा तैयारी, बोर्ड के पास भेजा गया प्रस्ताव संवाददाता, देवघर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आइआरटीसी जल्द ही नया फीचर लांच करने की तैयारी कर रहा है. इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा. आइआरटीसी के एक वरीय अधिकारी ने इस संबंध में नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी दी कि अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय यात्री को कोई शुल्क नहीं लगेगा. यात्री का टिकट कंफर्म होने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. बताया गया कि अक्सर यह देखा जाता है कि सीट की बुकिंग पहले करने के बाद भी रिजर्वेशन में परेशानी होती है. कई बार बुकिंग के समय पैसे तो तुरंत ले लिये जाते हैं, लेकिन सीट कंफर्म नहीं मिलती और यात्रियों को लंबे वेटिंग का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए रेलवे नयी सुविधा की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है. रेलवे ने इस नए फीचर का नाम आइ-पे रखा है. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आइआरसीटीसी के एप या वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग की सुविधा होगी. इस फीचर में यूजर के खाते से तुरंत पैसे काटने की बजाय टिकट की राशि तब तक रोक ली जायेगी, जबतक कंफर्म नहीं हो जाता. तत्काल टिकट कैंसिलेशन में 50 फीसदी रिटर्न ,वेटिंग टिकट रहने में यात्री की सुविधा को देखते हुए दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध कराकर टिकट कंफर्म करने की सुविधा सहित कई तरह के प्रस्ताव की मंजूरी के लिए बोर्ड के पास भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version