दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करना जरूरी : मंत्री

मधुपुर के चांदमारी स्थित दीनी मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम परिसर में इश्के रसूल कॉन्फ्रेंस व जलसा-ए-दस्तारे हिफ्ज कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:25 PM

मधुपुर. शहर के चांदमारी स्थित दीनी मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम परिसर में इश्के रसूल कॉन्फ्रेंस व जलसा-ए-दस्तारे हिफ्ज कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मौलाना अजमल नूरी ने की. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कारी जमशेद आलम जियाई ने कुरान-ए- पाक की तिलावत से किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि इल्म एक नूर है खुदा ने अपने जिन बंदों पर सबसे ज्यादा करम फरमाता है. उनके दिल में इल्म की सारी दौलत से भर देता है, जिससे वह समाज और पूरे आलम को रोशनी फैलता है. कहा मदरसा से पढ़कर निकलने वाले छात्र को नौकरी मिल जाती है. कहा कि जो बच्चे मदरसे के साथ स्कूली, कॉलेज की भी पढ़ाई कर लेते हैं तो उनके मुकाबले में खड़ा होना और छात्रों की बस की बात नहीं. इसलिए पहले दीनी शिक्षा हासिल करो इसके साथ दुनियावी भी शिक्षा हासिल करें. कहा कि मदरसा में अध्ययनरत बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर खोला गया है. मदरसा को एक शिक्षा का हब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पीरे तरीकत अब्दुल मोबीन नुमानी के हाथों 10 छात्रों में 6 हाफिजे कुरान व 4 कारी को पगड़ी बांधकर दस्तारे फजीलत से नवाजा गया. कार्यक्रम में हाफिज मो. जावेद अंसारी मधुपुर, हाफिज मो. इमामुद्दीन मधुपुर, हाफिज जमील अहमद जामताड़ा, हाफिज मो. अल्ताफ रजा गिरिडीह, हाफिज साहिल अख्तर देवीपुर, हाफिज मो. साकिब रजा देवघर, शायर हाजी हबीबुल्लाह फैजी, सागर जियाई कोलकाता, जावेद अख्तर फैजी मधुपुर, गुफरान अयूबी मधुपुर ने भी तकरीर पेश की. मौके पर मौलाना पीरे तरीकत मुबलिगे इस्लाम मुफ्ती अब्दुल मुबीन नुमानी उत्तर प्रदेश, मौलाना गुलाम जिलानी अजहरी मध्य प्रदेश, मौलाना हामिद रजा मिस्बाही मुजफ्फरपुर शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन नकीब हजरत मौलाना अब्दुल रऊफ रौनक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुफ्ती परवेज आलम मिस्बाही, मदरसा के अध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन, सचिव सगीर अहमद निजामी, मो. सरफराज अशरफी, मौलाना मुकेश मुबशिरूर इस्लाम नूरी, मौलाना फारूक अहमद, जुल्फिकार आलम आदि मौजूद थे. ——————- इश्के रसूल कॉन्फ्रेंस व जलसा-ए- दस्तारे हिफ्ज कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है