23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देवघर और दुमका में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आईटी जांच शुरू, खंगाले गये कागजात

संताल परगना के कारोबारी योगेंद्र तिवारी के देवघर और दुमका के दो ठिकानों पर आयकर टीम का सर्वे चल रहा है. मंगलवार की दोपहर शुरू हुए इस आयकर सर्वे में देवघर और धनबाद आयकर विभाग की टीम शामिल हैं.

Jharkhand News: संताल परगना के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के देवघर और दुमका के दो ठिकानों पर आयकर टीम जांच कर रही है. देवघर में भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड के मिल में भी आयकर की टीम जांच की. मंगलवार दोपहर शुरू हुए इस आयकर सर्वे में देवघर तथा धनबाद आयकर विभाग की टीम शामिल है. योगेंद्र तिवारी के देवघर के डाबर ग्राम स्थित मैहर गार्डन और दुमका स्थित होटल मैहर में आयकर टीम जांच कर रही है. दुमका में शाम को टीम पहुंची है. सर्वे कार्य बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है.

बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाला गया

जानकारी के मुताबिक, दोनों ही जगहों पर आयकर विभाग की टीम बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाल रही है. इसके अलावा अन्य कारोबार से भी जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल टीम कर रही है. देवघर में आठ सदस्यीय आयकर विभाग की टीम और दुमका में 15 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है. देवघर पहुंची टीम में आयकर अधिकारी अशोक कुमार, रामाधीन रविदास, आयकर निरीक्षक नीरज झा, नीलेश कुमार, वरीय कर सहायक नवीन श्रीवास्तव, साकेत कुमार आदि शामिल हैं. रोलिंग मिल में सर्वे में देवघर के आयकर अधिकारी एसएन झा सहित कई अधिकारी शामिल हैं. दुमका के होटल मैहर का गेट बंद कर सर्वे किया गया.

योगेंद्र तिवारी से ईडी कर चुका है पूछताछ

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी से ईडी एक बार पूछताछ कर चुका है. पूर्व में सिंडिकेट के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने में तिवारी बंधुओं की भूमिका की ईडी जांच कर रहा है.

Also Read: झारखंड : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की क्षति पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी डीसी से मांगी रिपोर्ट

बैंक खाता और बुकिंग का हुआ मिलान

सूत्रों के अनुसार, दोनों होटल तथा रोलिंग मिल से जुड़े बैंक खातों की जांच की गयी. होटल एवं मैहर गार्डेन में कितनी बुकिंग हुई. कितने का ट्रांजेक्शन हुआ, इस बात की जांच की गयी. बताया जाता है कि मैहर गार्डेन के निदेशक योगेंद्र तिवारी एवं उनके भाई अमित तिवारी हैं. एक कंपनी में संतोष मंडल भी निदेशक हैं. आज तीनों में से कोई निदेशक देवघर में नहीं थे.

भवानी रोलिंग मिल में भी चल रही है जांच

उधर, देवघर स्थित भवानी रोलिंग मिल में भी दोपहर में ही आयकर विभाग की टीम पहुंची है और जांच कर रही है. देर शाम तक सर्वे जारी था. टीम स्टॉक पंजी, कैश बुक, बिजनेस से संबंधित अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें