समाज को नशामुक्त रखना सबकी जिम्मेदारी: डॉ नीलिमा

एएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नशा-मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:38 PM

संवाददाता, देवघर. एएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नशा-मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम हुआ. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलिमा वर्मा की अध्यक्षता में छात्रों और शिक्षकों ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया. उन्होंने युवाओं के नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज से इसे दूर करने की अपील की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि नशा न करने और दूसरों को भी इसके चपेट में नहीं आने देना जरूरी है. डॉ पुष्पलता ने समाज से नशा हटाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता बतायी. कार्यक्रम में डॉ पामेला और डॉ वत्सला पन्ना ने भी भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षक डॉ अरविंद झा, धीरेंद्र, अमित, सुनील, रोहित, दीपक, रीता, गायत्री, सबाना, रजनी, पुष्प, निशा, पूनम, महापारा, रानी, कृष, युवराज, शैलेश, राहुल, लालधन, कुंदन, किट्टू, मधु, गणेश, सौरभ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version