JAC 10th-12th Exam: झारखंड में 14 मार्च, 2023 से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर प्रशासन सभी तैयारियों पूरी कर ली है. इसी को ध्यान में रखते हुए देवघर और मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू की गयी है. परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों को छोड़कर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर परीक्षा केंद्र नहीं जा सकते हैं. इस संबंध में डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश जारी किया है.
देवघर और मधुपुर में लगा धारा 144
डीसी सह जिला दंडाधिकारी श्री भजंत्री ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 14 मार्च, 2023 से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए देवघर और मधुपुर अनुमंडल में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गयी है. इस दौरान कई नियम लागू किये गये हैं.
धारा 144 में इसकी रहेगी मनाही
– परीक्षार्थियों को छोड़कर परीक्षा अवधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह बनाकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जायेंगे
– कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र एवं घातक हथियार के साथ भ्रमण नहीं करेंगे
– परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित रहेगा. हालांकि, यह आदेश शवयात्रा, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, मंदिर-मस्जिद, धार्मिक जुलूस एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर प्रभावी नहीं रहेगा
– परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मियों तथा परीक्षार्थियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा.
Also Read: JAC 10th-12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की इस परीक्षा की तारीख बदली, जानें नया टाइम टेबल
14 मार्च से तीन अप्रैल, 2023 तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
डीसी ने कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा 14 मार्च से तीन अप्रैल, 2023 तक प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक एवं इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक द्वितीय पाली में दिन के दो बजे से शाम 5.20 बजे तक देवघर एवं मधुपुर अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों में संचालित होंगी.
झारखंड के करीब आठ लाख परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की देंगे परीक्षा
मालूम हो कि वर्ष 2023 के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में करीब आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थी मैट्रिक के और इंटर के करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी इस साल परीक्षा में शामिल हो रहे हैँ. इसके लिए राज्य में 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.