Deoghar news : सुपर डिवीजन के मैच में जय मां अंबे की टीम ने सात विकेट से दर्ज की जीत
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सुपर डिवीजन लीग मैच में बिलासी क्रिकेट क्लब व जय मां अबे टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें जय मां अंबे की टीम ने सात विकेट से मैच जीता.
वरीय संवाददाता, देवघर . जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सुपर डिवीजन लीग का तीसरा मैच बुधवार को बिलासी क्रिकेट क्लब व जय मां अंबे टीम के बीच खेला गया. मैच में जय मां अंबे की टीम ने बिलासी टीम को सात विकेट से हरा कर दो अंक अर्जित कर लिये. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासी की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के इस मैच में 158 रन बनाकर ढेर हो गयी. टीम के बल्लेबाज रवि यादव ने 21 रन, त्रिपुरारी ने 19 रन व कुणाल मिश्रा ने 18 रनों का योगदान किया. जय मां अंबे के गेंदबाज ध्रुव ने दो, जतीन सिंह ने दो व साहिल ने दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय मां अंबे की टीम ने 25.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 163 रन बना लिये व सात विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम के बल्लेबाज पार्थिब ने नाबाद 71 गेंदों में 82 रन, संबित दास ने नाबाद 23 रन व प्रिंस ने 20 रनों की पारी खेल कर टीम की जीत को आसान बना दिया. वहीं दूसरी ओर बिलासी के गेंदबाज रवि यादव दो व अमर कुमार एक विकेट प्राप्त करने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है