मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरुष राजेंद्र सिंह को देवघर आयेंगे. देवघर में जल संकट पर जल पुरुष राजेंद्र सिंह पानी पंचायत लगायेंगे. राजेंद्र सिंह के आगमन और पानी पंचायत को सफल बनाने के लिए शनिवार को संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बैठक की. बैठक में चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि 26 जून को झारखंड खोज यात्रा पर जल पुरुष राजेंद्र सिंह देवघर आयेंगे. इस दौरान शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से विशाल पानी पंचायत का आयोजन किया जायेगा.
पंचायत में जल पुरुष लोगों से करेंगे सीधे संवाद
इस विशाल पानी पंचायत में देवघर के सभी पंचायत प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, बीस सूत्री सदस्य, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्था और सामाजिक संगठन के साथ ही प्रशासन के लोगों के साथ जल पुरुष सीधे संवाद कर यहां की पानी की समस्या और देवघर को पानीदार बनाने की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे. इसके अलावा जलयात्रा का भी कार्यक्रम रखा जायेगा, जिसमें देवघर के विभिन्न डैम, जलाशयों आदि का भ्रमण किया जायेगा. बैठक में महासचिव प्रमोद छावछरिया, संजय मालवीय, जितेश राजपाल, पीयूष जायसवाल आदि थे.
देवघर में जल संकट एक विकराल समस्या
मालूम हो कि देवघर के कई इलाकों में जल संकट एक विकराल समस्या बनी हुई है. इस साल की गर्मी और तपिश ने पानी की समस्या को एक गंभीर मुद्दा बना दिया है. शहरी क्षेत्र में बढ़ती आबादी के अनुरूप पानी का प्रबंधन नहीं होने से लोगों को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है. शहरी क्षेत्र में भूगर्भ का जल स्तर काफी नीचे चला गया है. निगम क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में चापाकल के हैंड पंप भी गिरते जल स्तर के कारण इस कदर थक चुके हैं कि, वह भी जवाब दे चुके हैं. कुओं के पानी से काम चलाने वाला शहर का बड़ा तबका अब पानी की सप्लाई, टैंकर या बोरिंग के भरोसे टिका हुआ है. पानी के लिए रोजाना सप्लाई नल और टैंकरों के पास लगने वाली कतारों की तस्वीरें डरा देने वाली हैं. अगर, समय रहते जल संकट के समाधान पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी को इससे भी अधिक कष्ट झेलना पड़ेगा.
Also Read: झारखंड : यहां बूंद-बूंद जल के लिए जद्दोजहद, पानी खरीदने में चला जा रहा कमाई का एक हिस्सा