बारिश के मामले में देवघर लाडला बेटा पर जल संरक्षण नहीं करना चिंताजनक : जलपुरुष राजेंद्र सिंह
देवघर में जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने पानी पंचायत लगाया और लोगों से सीधा संवाद किया. जहां उन्होंने कहा कि पानी की सोशल बजटिंग और सोशल ऑडिटिंग नहीं होना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि नदियों के साथ लोगों के जुड़ाव से समस्या दूर हो सकती है.
देवघर में जल समस्या पर सोमवार को शहर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में पानी पंचायत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मैग्सेसे पुरस्कार से जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने देवघर के लोगों और प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया. इसमें देवघर में पानी की समस्या के समाधान और देवघर को पानीदार बनाने की योजनाओं पर चर्चा की गयी. जल को लेकर देवघर के लोगों की समस्या को सुनने के बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि बारिश के मामले में देवघर के लोग भगवान के लाडले बेटे हैं. देवघर में प्रत्येक वर्ष 1400 एमएम बारिश होती है, जो हमारे राजस्थान स्थित पैतृक जिले से सात गुना ज्यादा है. बावजूद यहां का जलस्तर नीचे जाना व समस्या विकराल होना चिंता की बात है. देवघर में जल संकट मैन मेड है. लोग जल का संरक्षण नहीं करते हैं. इसके लिए देवघर के लोगों में जल की सोशल बजटिंग व सोशल ऑडिटिंग जरूरी है. साथ ही नदियों के साथ लोगों का जुड़ाव होने से ही समस्या को दूर किया जा सकता है.
घटते जलस्तर पर लोगों ने जतायी चिंता
पानी पंचायत में विधायक नारायण दास, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, देवघर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार साह व देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश शामिल हुए. पानी पंचायत में स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों के अलावा शहर के प्रबुद्धजनों ने देवघर में घटते जलस्तर पर चिंता जताते हुए विकराल हो रही पानी की समस्या का निदान जानना चाहा. लोगों ने शहर में जलस्तर को रिचार्ज करने वाले तालाबों का अतिक्रमण करने, वर्षा जल के संचयन का समुचित दिशा-निर्देश नहीं होने, पानी खर्च का आकलन नहीं होने पर चिंता जतायी. कार्यक्रम में कुमार रंजन, दिलीप झा, डॉ सुभाष चंद्र राय, नीरज कुमार, रवि केसरी, रीता चौरसिया, गुलाब मिश्र, सुशीला देवी, रानी कुमारी, सरला कर्ण, सारिका साह, चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, पीयूष जायसवाल सहित काफी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.
पानी पंचायत ने सुनाया फैसला
जल पुरुष राजेंद्र सिंह के संचालन में पानी पंचायत के पंचों ने सात सूत्री प्रस्ताव लिये-
-
जनता व प्रशासन मिलकर पानी बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलायेंगे
-
यहां तालाबों का अतिक्रमण हुआ है, उसका सीमांकन किये जाने के साथ गंदा पानी गिराने से बचाना होगा.
-
जल संरक्षण की दिशा में पंचायत आगे काम करेगी.
-
पंचायतों में ग्राम सभा के अनुरूप सरकार पानी पर काम करे.
-
नदी, नाला व तालाबों के संरक्षण की दिशा में पानी पंचायत काम करेगी.
-
पानी की समस्याओं से सरकार को अवगत करायेंगे
-
सभी के सुझावों पर हर स्तर से अमल किया जायेगा
सीएम से मिल कर रखेंगे समस्या
पानी पंचायत में आये प्रस्ताव व देवघर की जल समस्या को राजेंद्र सिंह सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष रख कर निदान की अपील करेंगे. इससे पूर्व उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की और शिवगंगा, मानसरोवर, क्यू काॅम्प्लेक्स सहित मंदिर के आसपास भ्रमण कर पानी की समस्या को समझने का प्रयास किया. इसके अलावा पुनासी, सत्संग, बीआइटी सहित कुछ स्थलों का भ्रमण भी किया. जानकारी हो कि राजेंद्र सिंह झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं और यहां वे पानी समस्या के समाधान, पानी संचयन में सरकारी भूमिका पर चर्चा करेंगे.
Also Read: पानी के मामले में झारखंड लाडला बेटा, पर भूजल के दोहन से स्थिति चिंताजनक : जल पुरुष डॉ राजेंद्र