Loading election data...

मधुपुर के बाजार व कई व्यस्त इलाकों की सड़कों का अतिक्रमण होने से हरेक दिन लगता है जाम

मधुपुर के गांधी चौक, स्टेशन रोड समेत प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण होने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. बाजार निकलने पर गांधी चौक से डालकमया कूप तक लोग जाम में फंसे रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:46 PM
an image

मधुपुर. शहर के गांधी चौक व स्टेशन रोड समेत प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण होने से रोजाना दर्जनों दुकानें लगाये जाने के कारण राहगीरों को परेशानी होती है. वहीं सड़क पर आये दिन जाम भी लगता है. सड़कों का अतिक्रमण अब राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बाजार निकलने पर प्रत्येक दिन गांधी चौक से डालमिया कूप तक लोग जाम में फंसकर परेशान रहते हैं. कई बार प्रशासन ने गांधी चौक, स्टेशन रोड व हटिया रोड जैसे व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया. अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण दो-तीन घंटे बाद पुनः सड़क का अतिक्रमण हो जाता है. पूर्व में पदाधिकारियों ने गांधी चौक से सभी अतिक्रमणकारी ठेला वालों को हटाकर स्टेशन रोड, थाना मोड़ और राजबाड़ी रोड में दुकानें लगवायीं थीं. इसके बाद कुछ महीने तक अतिक्रमण मुक्त रहा था. लेकिन अब मधुपुर के कई इलाके अतिक्रमण की चपेट में है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन के लिए सभी सड़कों की चौड़ाई घटकर आधे से भी कम रह गयी है. इसके अलावा गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114 ए पर शहर के डालमिया कूप से कोर्ट मोड़ तक की सड़क को टोटो, ऑटो समेत अन्य चार पहिया वाहनों का अवैध पार्किंग जोन दिया गया है. एनएच पर अवैध वाहन पार्किंग जानलेवा साबित हो सकता है. आम लोगों ने प्रशासन से शहर की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version