Loading election data...

देवघर : महिला का शव सड़क पर रखकर किया जाम, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. पर्स में रुपये, सोने के जेवर, मोबाइल सहित अन्य सामान थे. इस संबंध में हैदराबाद के मदीनामूडा निवासी कप्पगन्नु मार्कण्डेय शर्मा ने जसीडीह जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 12:36 AM

देवघर-दुमका मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरगडीहा गांव में मृतका प्रीति कुमारी का शव उसके मायकेवालों ने सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. परिजनों का आरोप था कि मृतका के ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके घर भेजा गया. वहीं हत्या होने के दो बीतने के बाद भी ससुराल वालों के द्वारा शव को नहीं जलाया जा रहा था. पुलिस ने शव को ससुराल वालों को दाह संस्कार के लिए भेजा. मृतका के मामा राजकिशोर मंडल ने बताया कि हम भांजी के पति का साथ देने वाले एक पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.


जसीडीह में महिला का पर्स चोरी, प्राथमिकी दर्ज

ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. पर्स में रुपये, सोने के जेवर, मोबाइल सहित अन्य सामान थे. इस संबंध में हैदराबाद के मदीनामूडा निवासी कप्पगन्नु मार्कण्डेय शर्मा ने जसीडीह जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि वाराणसी से वे हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन से पत्नी के साथ जसीडीह स्टेशन आ रहे थे. इस दौरान ट्रेन खुलने के बाद किसी अज्ञात ने उसकी पत्नी का पर्स चोरी कर फरार हो गया.

Also Read: देवघर : आठ दिसंबर तक होगी बारिश, तेजी से लुढ़केगा पारा

Next Article

Exit mobile version