मधुपुर . शहर के पथलचपटी स्थित आम बागान में प्रेरणा भारती के तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को कीक मारकर किया. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि प्रेरणा भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण के हित में उठाया जाने वाला यह कार्यक्रम सराहनीय है. इससे महिलाओं और किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार होता है और उनमें भी निर्भीक होकर कुछ नया करने की क्षमता चढ़ेगी. टूर्नामेंट में कुल चार टीमों क्रमशः बिरसा मुंडा क्लब जामताड़ा, डे बोर्डिंग सेंटर देवघर, प्रेरणा भारती मधुपुर व नव युवक क्लब जामताड़ा ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिरसा मुंडा क्लब जामताड़ा व नव युवक क्लब तरनी जामताड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में नवयुवक क्लब तरनी ने बिरसा मुंडा क्लब जामताड़ा को 2-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सीए आनंद गुटगुटिया ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सपना मरांडी, प्रेरणा भारती, लक्ष्मी हेंम्ब्रम, संगीता हांसदा व सुहानी टुडू को 500- 500 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया. टूर्नामेंट में बतौर निर्णायक राजेश सोरेन, अनिल सोरेन, शैलेंद्र मरांडी व कार्तिक हेंब्रम ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार निर्झर ने किया. मौके पर संस्था सचिव कल्याणी मीणा, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा, रेडक्रॉस के सचिव महेंद्र घोष, शंकर दास, सुरेश वर्मा, सिमोति मुर्मू, कांति कुमारी, आफताब आलम, पिंटू बोस, संजीत झा, वहीदा फिरोजी, मोनिका मित्रा, विष्णु टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है