संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन उपायुक्त विशाल सागर ने किया. साथ ही अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छता और साफ-सफाई की व्यवस्था को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सदर अस्पताल में औषधि केंद्र की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से आमलोगों को जेनरिक दवा 20 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध करायी जायेगा. इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी. साथ ही मेडिकल स्टोर में मरीजों की सुविधा के लिए फार्मासिस्ट भी रहेंगे. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है