Janmashtami 2023: कृष्ण के रंग में रंगी देवनगरी, कान्हा के जन्मोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूरी

देवघर में लोगों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ जनमाष्टमी मनाने की तैयारी कर ली है. मंदिरों को सजाया गया है. हर तरफ उल्लास का माहौल है. पागल बाबा आश्रम व इस्कॉन में भक्ति कार्यक्रम होंगे. लक्ष्मी नारायण मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर में भी विशेष पूजा होगी. इसे लेकर भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2023 1:09 PM
an image

Janmashtami 2023: देवघर में बाबा मंदिर सहित कई जगहों पर बुधवार को जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा. मंदिर में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कई जगहों पर गुरुवार को त्योहार मनाया जायेगा. बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित ने बताया कि, नियमानुसार उदया के साथ ही तिथि मान्य होती है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात के 12 बजे हुआ है और उस समय भाद्र पक्ष अष्टमी तिथि थी. इसलिए तिथि के अनुसार इसकी विशेषता बढ़ जाती है. बुधवार को अष्टमी तिथि का प्रवेश दोपहर 03:40 में हो रहा है और गुरुवार को शाम के 04:15 बजे ही समाप्त हो जायेगा. बुधवार की रात अष्टमी तिथि होगी, लेकिन गुरुवार की रात को नवमी पड़ जायेगा. इसलिए, जन्माष्टमी पूजा बुधवार को ही की जायेगी. बाबा मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में और उसके बाद प्रशासनिक भवन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पूजा का आयोजन होगा. दोनों जगहों पर पुजारी एवं आचार्य श्रीनाथ पंडित पूजा करायेंगे. वहीं, उपचारक भक्ति नाथ फलहारी पूजा में शामिल रहेंगे.

पागल बाबा आश्रम व इस्कॉन में होंगे भक्ति कार्यक्रम

पागलबाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए आश्रम को फूलों और राेशनियों से सजाया गया है. डाबरग्राम मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा. दोनों ही जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पागल बाबा आश्रम में मेले का आयोजन किया जायेगा. हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे. ट्रस्ट के सदस्य आश्रम पहुंच गये हैं. इस दिन वार्षिकोत्सव समारोह भी मनाया जायेगा. विद्यापीठ में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शाम से भगवान के जन्म तक कीर्तन तथा कोलकाता और देवघर के प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से भजन कीर्तन करेंगे. रात 12 बजे भगवान के जन्म के बाद आरती व पूजा पाठ होगी.

कालीराखा मातृ कॉलोनी में अखंड कीर्तन आज से

कालीराखा मातृ कॉलोनी में छह सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर अखंड कीर्तन में विभिन्न जगहों से भक्त आयेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. कमेटी के सचिव सीताराम साह ने बताया कि, बुधवार को श्रीहरि की पूजा व संकल्प के साथ आठ प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा. दूसरे दिन हवन के साथ करीब 10 बजे समापन होगा.

देवघर नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर देवघर नगर निगम ने भी रोड व स्ट्रीट लाइट्स की मुकम्मल व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किया है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने पूजा स्थलों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. निगम के बिजली विभाग विद्युत प्रभारी किशोर नारायण खवाड़े को जसीडीह क्षेत्र में पगला बाबा रोड, झुंझुनिया बाबा आश्रम रोड और जसीडीह मेन रोड के लिए टीम लगाने को कहा है. खवाड़े ने बताया कि जसीडीह में दो टीमें लगायी गयीं हैं. नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के राम मंदिर रोड, बड़ा बाजार रोड, बाबा मंदिर, वीआइपी रोड, मंदिर के आसपास की सभी गलियों, मुख्य चौक-चौराहाें पर लगे हाइमास्ट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

नगर निगम के 36 वार्डों में लगी लाइटों को जन्माष्टमी से चालू कर दिया जायेगा. बारिश होने के कारण कुछ परेशानी हो रही है. निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों से स्ट्रीट लाइट बंद रहने की शिकायतें मिल रहीं हैं. इसके लिए टीम भेजा गया है. कंट्रोल रूम से मिली अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश संबंधित शिकायतों और लाइटों के नहीं जलने पर 7004177976 और 8709049825 नंबर पर संपर्क करने की अपील की है. शिकायत मिलने 24 घंटे के अंदर निष्पादन करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: Janmashtami 2023: आज रात जन्म लेंगे कान्हा, मंदिरों व घरों में विशेष तैयारी, धनबाद के बाजारों में रौनक

Exit mobile version