Loading election data...

जसीडीह-झाझा मुख्य रेल मार्ग 2 घंटे तक रहा बंद, यात्रियों को हुई परेशानी, जानें कारण

लाहावन हॉल्ट के पास ओएचइ तार टूटने से घंटों देरी से ट्रेनें चलीं. घंटो परिचालन बंद रहा. जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच तुलसीटांड़ हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने सोमवार की रात को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 3:22 PM

जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड के लाहावन हॉल्ट के समीप सोमवार की शाम को रेलवे ओएचई तार टूट गया. इस कारण दोपहर 3:25 से शाम 5:25 तक डाउन व अप लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. तार टूटने से डाउनलाइन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लाहावन हॉल्ट के समीप पोल संख्या 339/25 के पास 3:25 बजे अचानक ओएचई तार टूट कर लटक गया, जिससे डाउन व अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी रेलवे कर्मियों ने जसीडीह स्टेशन के अधिकारियों को दी, जहां से तुरंत रेलवे टीआरडी विभाग को सूचना भेजी गयी. इसके बाद टावर वैगन टीम ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत का काम शुरू किया. इस दौरान डाउन लाइन की ट्रेन 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे, 03274 पटना-देवघर पैसेंजर दो घंटे, 03574 क्यूल-बैधनाथधाम पैसेंजर 2:30 घंटे, 03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे, 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली. अप लाइन में 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13105 सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए जसीडीह आरपीएफ की एक टीम भी तैनात की गयी थी.


जसीडीह के तुलसीटांड़ हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव

देवघर के जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच तुलसीटांड़ हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने सोमवार की रात को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. शव जसीडीह थाना क्षेत्र के लतबेदिया गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश मांझी का था, जिसकी पहचान उसके पुत्र नितेश मांझी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने की. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सुरेश मांझी सोमवार की शाम को अपने घर से मवेशी चराने के लिए निकला था. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को स्टेशन के अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि हॉल्ट के पास डाउन लाइन के पोल संख्या 328/14-13 के बीच पर किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, एसआई सुनील कुमार चौधरी, सुधीर खलखो, एएसआइ शशिभूषण राय, एनामुल कुजूर, रोहित कुमार व आरपीएफ कर्मी घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को बरामद किया. हालांकि, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होने की बात कही है.

Also Read: वाराणसी से पटना, जसीडीह और आसनसोल तक नई रेल लाइन का होगा सर्वे, निशिकांत दुबे ने पीएम से किया था आग्रह

Next Article

Exit mobile version