23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह पब्लिक स्कूल: 12वीं में सभी विद्यार्थी रहे उत्तीर्ण

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में जसीडीह पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल बेहतर रहा.

जसीडीह. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जसीडीह पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल बेहतर रहा. इस वर्ष स्कूल से 12वीं के तीनों संकाय से कुल 94 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें सभी उत्तीर्ण हुए. विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी है. विज्ञान संकाय में 85,कला संकाय में 5 व वाणिज्य संकाय से 4 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे. विज्ञान संकाय में छवि कुमारी ने 91.2 व मोहित कुमार राणा ने 90.2 फीसदी, वाणिज्य संकाय में यशवर्धन कुमार ने 82 फीसदी व कला संकाय से नंदिनी कुमारी ने 92 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहे. विज्ञान में छवि ने अंग्रेजी में 94, भौतिकी में 94, रसायन विज्ञान में 94, बायोलॉजी में 80 व फिजिकल एजुकेशन में 96 अंक हासिल किया. मोहित कुमार ने गणित में 91, भौतिकी में 91,रसायन विज्ञान 90, अंग्रेजी 80, फिजिकल एजुकेशन में 93 प्राप्त किया. शिवम कुमार साह 88, कशिश दुबे ने 85, रिमी राज 82, शिवम कुमार राज ने 82 फीसदी अंक हासिल कर नाम रौशन किया है. वाणिज्य में यशवर्धन कुमार ने अंग्रेजी में 94, इकोनाॅमिक्स में 78, बिजनेस स्टडीज में 84, एकाउंटेंसी 94, फिजिकल एजुकेशन में 64अंक प्राप्त किया है. कला संकाय में नंदिनी ने अंग्रेजी में 95,पॉलिटिकल साइंस में 97, भूगोल में 89, इतिहास में 91, फिजिकल एजुकेशन में 88 अंक हासिल किया है. निदेशक डॉ भारतेन्दु दुबे ने बताया कि 12वीं परीक्षा में सभी विद्यार्थी को उनकी मेहनत व कड़ी लगन से सफलता हासिल हुई है. कोविड के बाद विद्यालय का परीक्षाफल सर्वोत्तम है. बच्चे आगे भी अपना लक्ष्य बनाकर परीक्षा की तैयारी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें