देवघर: जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर सिग्नल सिस्टम नहीं, कागज से हो रहा काम
डीआरएम को बताया गया कि स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर सिग्नल सिस्टम लगा ही नहीं है. यहां से गाड़ी को छोड़ने के लिए पेपर का उपयोग कर काम चलाया जा रहा है.
आसनसोल रेल मंडल में डीआरएम का प्रभार लेने के बाद डीआरएम चेतनानंद सिंह गुरुवार को स्टेशनों का निरीक्षण करने के लिए निकले. स्पेशल सैलून से विद्यासागर, शंकरपुर, मधुपुर, सिमुलतल्ला उसके बाद जसीडीह जंक्शन पहुंचे. डीआरएम ने सभी जगहों पर रेल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पैनल रूम, यात्री सुरक्षा व सुविधाओं का हाल और स्टेशनों में सफाई आदि की जानकारी ली. जसीडीह के पैनल रूम में जाकर वहां की पूरी जानकारी ली. स्टेशन मास्टर रवि शेखर से गाड़ी के आगमन व प्रस्थान और सिग्नल की जानकारी ली.
इस दौरान जब डीआरएम को बताया गया कि स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर सिग्नल सिस्टम लगा ही नहीं है. यहां से गाड़ी को छोड़ने के लिए पेपर का उपयोग कर काम चलाया जा रहा है. इसके साथ ही व्यस्त जंक्शन होने के बावजूद प्लेटफाॅर्म की संख्या कम होने के कारण गाड़ियों के लेट होने के बारे में भी जानकारी दी गयी. उसके बाद जंक्शन के बाहर और बाहर के शौचालय, सफाई न्यू सर्कुलेटिंग एरिया जाकर निरीक्षण किया.
अंत में स्टेशन की लाइट व सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी लेने के बाद एसीएम को इसकी पूरी जांच कर एसआर डीसीएम को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि इस स्टेशन को विकसित करने के लिए अमृत भारत योजना के तहत चयन हुआ है. बालासोर में हुई रेल दुर्घटना की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है. सिग्नल सिस्टम एवं रेल संचालन के नियम को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
कहीं कोई चूक न हो इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए देखा गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. वहीं, सफाई को लेकर डीआरएम ने एचआई को खास तौर पर सजग रहने एवं परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य शिवर में निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टर को लेकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. मौके पर एसआर डीसीएम शांतनु चकवर्ती सीनियर कामांडेंड राहुल राज डीएम शशि भूषण आदि मौजूद थे.