प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शनिवार को स्टार इलेवन जसीडीह व दुमका चैलेंजर्स टीम के बीच खेला गया. इसमें स्टार इलेवन की टीम ने 57 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. स्टार इलेवन टीम के कप्तान राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें टीम के बल्लेबाज अभिषेक ने 56 गेंद पर नौ चौके व आठ छक्के की मदद से 91 व पुनीत यादव ने 38 गेंद पर 84 रनों का योगदान दिया. दुमका के गेंदबाज ऋषि शर्मा ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका की टीम ने 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी और 57 रनों से मैच हार गयी. इसमें आनंद दुबे ने 45 रनों का योगदान दिया. जसीडीह के गेंदबाज सौरभ प्रजापति ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच जसीडीह के अभिषेक को दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका राजेश दुबे, अभिषेक आनंद तथा स्कोरर अंकित, राहुल कुमार, कॉमेंटेटर शैलेश कुमार ने निभायी. रविवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच नालंदा क्रिकेट एकेडमिक व पटना के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है