deoghar news: बाजार में बिक रही ब्रांडेड कंपनी की नकली जींस, तीन दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज

नगर थानांतर्गत बाजार में टावर चौक के आसपास ब्रांडेड स्पार्की कंपनी का नकली जींस बिकने की सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन दुकानों से स्पार्की कंपनी की 65 नकली जींस बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:13 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर, नगर थानांतर्गत बाजार में टावर चौक के आसपास ब्रांडेड स्पार्की कंपनी का नकली जींस बिकने की सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन दुकानों से स्पार्की कंपनी की 65 नकली जींस बरामद किये गये. इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन कार्य करने वाली कंपनी ब्रिक्स आई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र दिल्ली निवासी परविंदर सिंह ने नगर थाने में तीनों दुकानदारों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में टावर चौक के समीप के खुशबू रेडीमेड दुकान के संचालक प्रेम प्रसाद यादव सहित दीपशिखा रेडीमेड दुकान के मालिक अनिल प्रसाद केशरी व गीतांजलि दुकान के मालिक किशन मुरारी वर्णवाल को आरोपित बनाया गया है. छापेमारी में खुशबू रेडीमेड दुकान से 15 पीस स्पार्की कंपनी की नकली जींस, दीपशिखा रेडीमेड दुकान से 14 पीस व गीतांजलि रेडीमेड दुकान से 36 पीस स्पार्की कंपनी की नकली जींस बरामद किये गये. उक्त छापेमारी नगर थाना के सहयोग से की गयी. इन दुकानदारों के खिलाफ स्पार्की कंपनी की नकली जींस बेचने की सूचना मिली. इसके बाद उक्त कंपनी के एमडी ने पहुंचकर गुप्त तरीके से जांच-पड़ताल की. फिर नगर थाने के सहयोग से इन दुकानों में 27 नवंबर की दोपहर के वक्त छापेमारी कर उक्त सारे जींस बरामद किये गये. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. —————————— – छापेमारी में तीनों दुकानों से 65 जींस बरामद – ब्रिस्क आई मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ने नगर थाने में दर्ज कराया मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version