ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी, चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी चुराये

खागा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवर व नकदी की चोरी का घटना सामने आयी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच की .

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 8:42 PM
an image

पालोजोरी. खागा क्षेत्र के एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवर व नकदी की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही खागा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में दुकानदार अभिषेक पोद्दार ने बताया कि वह सारठ थाना क्षेत्र के गोपीबांध का रहने वाला है और खागा बाजार में ग्रामीण बैंक के सामने लगभग 30-35 साल से दुकान चलाता है. बताया कि शुक्रवार की रात को दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था. शनिवार सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पाया और पीछे की दीवार में बड़ी सी सुराख देखी. दुकानदार ने बताया कि अलमारी भी टूटी हुई थी. घटना की जानकारी फैलती ही काफी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया. दुकानदार ने खागा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने सेंधमारी कर दुकान में प्रवेश किया, इसके बाद आलमारी को कटर से काटकर पांच किलो चांदी के आभूषण, 20 ग्राम सोने का आभूषण व आलमारी में रखे नकद 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. बताया कि उसे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बताया कि चोरी गये चांदी के कुछ जेवर ग्राहकों के भी थे और कुछ नया बनाकर दुकान में रखा था. मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह लगभग एक माह पूर्व भी खागा बाजार में दुकान के सामने खड़ी एक पिकअप वाहन को भी चोरों ने चुरा लिया था. जिसे पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पायी है. वहीं चोरी की घटनाओं से व्यवसायियों में भय का माहौल बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version