जमानत पर लौटा तो घर से गायब मिले जेवरात सहित अन्य सामान

थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान उड़ा लिये.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 8:48 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह.

थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामान उड़ा लिये. गृहस्वामी विकास रजक ने बताया कि चार माह पहले गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. घटना में उसके परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया गया था. सभी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा था. मंगलवार को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद घर पहुंचे तो देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सामान बिखरा पड़ा था. छानबीन करने पर सोने-चांदी के जेवरात, चावल, सरसों तेल सहित अन्य सामान गायब पाया. चोरों ने एक कमरे में लगे लोहे के शीट का दरवाजे को बिजली कटर से काट कर वहां रखी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी है. हालांकि, पीड़ित द्वारा अबतक थाने में घटना की लिखित शिकायत नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version