सीआरपीएफ कर्मी के फ्लैट से नकदी सहित 10 लाख के जेवर चोरी

नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ला में एक सीआरपीएफ कर्मी के फ्लैट से गुरुवार रात को चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:19 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ला में एक सीआरपीएफ कर्मी के फ्लैट से गुरुवार रात को चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने नगदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. इस संबंध में सीआरपीएफ कर्मी राकेश कुमार की पत्नी सुरुचि कुमारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी साझा की, हालांकि चोरी के विस्तृत ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, घटना के समय सीआरपीएफ कर्मी अपनी ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे घर पर थे. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उन्हें चोरी की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोर खिड़की का ग्रिल काटकर घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर से करीब 40,000 रुपये नकद और आठ से 10 लाख रुपये के ब्रांडेड जेवर चुरा ले गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, सीआरपीएफ कर्मी का परिवार जिस मकान में रह रहा है, वह किसी रिटायर्ड डीएसपी के रिश्तेदार का है. चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. ———————————– बावनबीघा मुहल्ले में एक किराये के मकान में रहता है परिवार घटना के वक्त ड्यूटी पर थे सीआरपीएफ कर्मी, घर में पत्नी व बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version