Loading election data...

बिलासी टाउन में घर से रुपये व पांच लाख के जेवरात चोरी

नगर थानांतर्गत अपर बिलासी टाउन मुहल्ला स्थित एक अखबार के दफ्तर के सामने के घर से शुक्रवार दिनदहाड़े चोरों ने रुपये सहित पांच लाख के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:33 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत अपर बिलासी टाउन मुहल्ला स्थित एक अखबार के दफ्तर के सामने के घर से शुक्रवार दिनदहाड़े चोरों ने रुपये सहित पांच लाख के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. वहां रह रहे केयरटेकर बालेश्वर मांझी को घटना की भनक रात करीब नौ बजे हुई. इसके बाद उसने पड़ोसियों सहित मकान मालकिन गीता सिन्हा को सूचित किया. इसके बाद मकान मालकिन ने घटना की शिकायत फोन द्वारा नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने के एएसआइ रुसीलाल हेंब्रम रात को ही पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. मकान मालकिन अपना इलाज कराने पटना गयी हुई थी. दूसरे दिन शनिवार को दोपहर में वह पटना से घर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद उन्होंने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, चोर उनके घर के शयनकक्ष के दरवाजे का एल-ड्रॉप उखाड़कर व खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किये. इसके बाद आलमीरा, बक्सा आदि तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया और नकद करीब 20,000 रुपये सहित एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, चार कानबाली, सोने की 50 मोतियां, चांदी के सात हार व चांदी के एक सूप की चोरी कर ली. मकान मालकिन की अनुपस्थिति में उनके ड्राइंग रूम में केयरटेकर बालेश्वर रोजाना आकर रात में सोता था. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह पहुंचा, तो मुख्य शयनकक्ष के दरवाजे का एल-ड्रॉप व एक खिड़की का शीशा टूटा देखा. कमरे के अंदर गोदरेज, बक्सा टूटा पाया व सारा सामान बिखेरा हुआ था. मामले की सूचना उसने आसपास के लोगों व मकान मालकिन को दी. मकान मालकिन के मुताबिक उसके दोनों बेटे सरकारी सेवा में हैं तथा बाहर रहते हैं. मामले की सूचना पाकर गीता के पुत्र गोड्डा के परसबनी में होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ अभिषेक कुमार उर्फ गोलू भी देवघर आवास पहुंचे. मामले को लेकर गीता ने नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हाइलाट्स्र -शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम, रात में केयरटेकर ने मकान मालकिन को दी जानकारी -दूसरे दिन नगर थाने में दी गयी लिखित शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version