Loading election data...

जसीडीह में बंद घर से नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

शहर में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि से लोग भयभीत हैं. जसीडीह थाना क्षेत्र के कुमैठा मोड़ के पास एक बंद घर में लाखों की चोरी की घटना ने लोगों को और भी डरा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:39 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह शहर में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि से लोग भयभीत हैं. जसीडीह थाना क्षेत्र के कुमैठा मोड़ के पास एक बंद घर में लाखों की चोरी की घटना ने लोगों को और भी डरा दिया है. सोमवार को चोरों ने कुमैठा मोड़ निवासी मुकेश कुमार वर्णवाल के घर को निशाना बनाया. सोमवार को वह अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन के मौके पर आसनसोल गये हुए थे. सोमवार को उन्होंने अपने घर में ताला लगा दिया था, लेकिन जब अगले दिन सुबह लौटे तो उनकी आंखें फटी रह गयी है. घर का सामान बिखरा हुआ था और दीवार में सेंधमारी के निशान दिखाई दे रहे थे. चोरों ने घर में रखे सोने और चांदी के आभूषणों के साथ 72,000 रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है. घटना के बाद मुकेश कुमार ने तुरंत जसीडीह थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version