खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घुसे चोर, नकदी समेत 18 लाख के जेवर चोरी

घर से चोरों ने नगदी रुपये सहित 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी जेवरात की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:07 PM
an image

नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज रोड पर स्थित नीलकंठ विहार मुहल्ले की घटना अज्ञात चोर के खिलाफ गृहस्वामी ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी घर की नौकरानी पर शक, घटना के दूसरे दिन से है गायब वरीय संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज रोड पर स्थित नीलकंठ विहार मुहल्ला निवासी मधुरेंदु कुमार के घर से चोरों ने नगदी रुपये सहित 18 लाख से अधिक के सोने-चांदी जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, उन्होंने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर भी संदेह जताया है कि घटना के दूसरे दिन से ही उसने काम पर आना छोड़ दिया. मधुरेंदु के घर चोरी की घटना 30 जुलाई की रात में हुई है. उस रात वह अपनी शिक्षिका पत्नी नमिता कुमारी के साथ टाटा गये. घर में उसके माता- सहित पिता किशोरी शरण सिन्हा व पुत्र गौरव था. उसके माता-पिता ऊपर के कमरे में व बेटा नीचे सो रहा था. देर रात में उसके कमरे में चोर खिड़की उखाड़कर अंदर घुसा और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे नकद 60 हजार रुपये सहित उसकी पत्नी के 18 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये. घटना की जानकारी 31 जुलाई की सुबह में हुई, जब उसकी मां कमरे में झाड़ू लगा रही थी. कमरे के सामान को अस्त-व्यस्त अलमारी का लॉकर टूटा पाया. इसके बाद उसे मां ने फोन कर घटना की जानकारी दी तो पत्नी के साथ वे टाटा से तुरंत देवघर के लिए चल दिये. एक अगस्त को वे पांच बजे सुबह टाटा-कटिहार ट्रेन से जसीडीह पहुंचे व घर आये. घटना को देखने के बाद वे पत्नी का काउंसेलिंग कराने कुछ ही देर में जमुई के लिए निकल गये. वहां से लौटने के बाद मधुरेंदु ने घटना की लिखित शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की. मधुरेंदु के अनुसार चोरी हुई सामानों में 3.260 ग्राम की एक सोने की चेन सहित 10 ग्राम सोने के नाक का पेसर 15 पीस, 110 ग्राम सोने का दो हार, 15 ग्राम सोने की एक नथिया, 10 ग्राम सोने का एक मांगटीका, 40 ग्राम सोने की पांच अंगूठी, 30 ग्राम सोने की तीन सेट कानबाली, 20 ग्राम सोने की एक सेट बाली, डेढ़ किलो चांदी का 10 पायल, 250 ग्राम चांदी का 20 जोड़ा बिछिया, 250 ग्राम सोने का ग्लास सहित कटोरी, चम्मच व किया, 100 ग्राम चांदी का 11 सिक्का और दो घड़ी शामिल है. मधुरेंदु की पत्नी नमिता बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड स्थित सिलफरी नवाडीह प्लस-2 स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version