झारखंड आंदोलनकारियों का नाम सूची में जोड़ने और सम्मान देने की मांग
झारखंड आंदोलनकारियों ने मंगलवार को बैठक कर अपनी मागों से सरकार को अवगत कराया. आंदोलनकारियों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर जिलेभर में आंदोलन शुरू किया जायेगा
करौं . प्रखंड के जोड़ामो रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नित कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष कंगलू मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आंदोलनकारी ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से अविलंब चिह्नित किये गये आंदोलनकारी को सम्मान देने व जिनके नाम सूची में छूट गये हैं उन्हें जल्द से जल्द जोड़ने की मांग की. आंदोलनकारी मुरारी प्रसाद चौधरी ने कहा कि आंदोलन के दिनों एक पीढ़ी ने काफी लंबा संघर्ष किया है, उन्हें सम्मान अतिशीघ्र मिलना चाहिए. नशीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि अगर झारखंड सरकार समय पर आंदोलनकारियों को सम्मानित नहीं करती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकालकर जिलेभर में आंदोलन शुरू किया जायेगा. राज्य के सभी जिलों में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया है. लेकिन देवघर जिले को छोड़ दिया गया. मौके पर बलदेव रवानी, बिहूलाल हांसदा, कार्तिक रवानी, रमजान अंसारी, नसीरुद्दीन अंसारी, हेनो टुडू, उबीलाल हंसदा, सुनील हांसदा, वशिम अंसारी, सुकदेव मंडल, अरुण यादव, बालेश्वर यादव, कयूम अंसारी, शालिग्राम रवानी, शालिग्राम टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है