1995 में देवघर विधानसभा में JMM की हेलीकॉप्टर से हुई थी पहली चुनावी सभा, देर शाम तक गुरु जी का चला था भाषण
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर विधानसभा में पहली बार 1995 में हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा ने की थी. उस वक्त पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व सूरज मंडल एक साथ हेलीकॉप्टर से मोहनपुर हाट मैदान चुनावी सभा करने आये थे.
अमरनाथ पोद्दार, देवघर : झारखंड गठन के पहले चुनावी सभा में राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ क्षेत्रीय दल भी सादगी से चुनावी सभा करते थे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए किसी तरह मंच व टेंट तो बन जाता था, लेकिन चुनावी सभा में आने वाले जनता के लिए कोई टेंट व कुर्सियां की व्यवस्था नहीं रहती थी. आज के दौर में भले ही राष्ट्रीय दलों से लेकर क्षेत्रीय दलों ने अपनी चुनावी सभा व पार्टी के कार्यक्रम के लिए बड़े-बड़े डोम पंडाल बना लेते हो, लेकिन 90 के दशक में चुनावी सभा में भाग लेने वाली जनता नीचे बैठकर नेताओं का भाषण सुनने आते थे.
झामुमो ने देवघर में पहली बार की थी 1995 में चुनावी सभा
उस दौरान पार्टी के स्टार प्रचारक भी बहुत कम हेलीकॉप्टर से दौरा व चुनावी सभा कर पाते थे. सड़क मार्ग से ही अधिक से अधिक चुनावी सभा एक दिन में करने का प्रयास करते थे. झारखंड के प्रमुख क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देवघर विधानसभा में पहली बार 1995 में हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा ने की थी. वर्ष 1995 में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व सूरज मंडल एक साथ हेलीकॉप्टर से मोहनपुर हाट मैदान चुनावी सभा करने आये थे, उस दौरान देवघर विधानसभा सीट से झामुमो ने मनभरण राय को उम्मीदवार बनाया था. मनभरण राय सरैयाहाट प्रखंड के रहने वाले थे.
Also Read: झारखंड चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार! चुनाव आयोग ने शुरू की जांच
शिबू सोरेन व सूरज मंडल जमकर बोले थे झारखंड के मुद्दे पर
मोहनपुर हाट में शिबू सोरेन व सूरज मंडल चुनावी सभा में अलग झारखंड के मुद्दे जमकर बोले थे. अंधेरा होने से पहले हेलीकॉप्टर को वापस भेज दिया गया व गुरुजी की चुनावी सभा देर शाम तक चलता रहा. चुनावी सभा समाप्त होने के बाद गुरुजी सड़क मार्ग से पौड़ेयाहाट के लिए रवाना हो गये, पौड़ेयाहाट से झामुमो से सूरज मंडल उम्मीदार थे. पौड़ेयाहाट रवाना होने से पहले मोहनपुर के जमुनियां गांव में गुरुजी ने अपने कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन के घर के पास सादगी भरा भोजन किया, उनके साथ देवघर शहर के झामुमो नेता सुरेश साह भी थे. वर्ष 1995 में झामुमो प्रत्याशी मनभरण राय को 12,149 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि विजेता रहे जनता दल के प्रत्याशी सुरेश पासवान को सर्वाधिक 44,931 वोट प्राप्त हुए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी कामेश्वरनाथ दास को 26,110 वोट प्राप्त हुए थे. तीसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी गोविंद हाजरा को 16,980 वोट मिले थे.
Also Read: Jharkhand Chunav: बाघमारा विधानसभा के बदले गये 22 बूथ, राजनीतिक दलों की सहमति के बाद लिया गया फैसला