21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 22 को होगा झारखंड का सबसे बड़ा दीपोत्सव : डॉ निशिकांत

सांसद डॉ दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश के मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक साफ-सफाई करने का आह्वान किया है. इसके पीछे का उद्देश्य यह कि हजारों वर्षों के तपस्या, मेहनत और बलिदान के बाद भगवान राम के मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी.

देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानमंत्री द्वारा 14 से 22 जनवरी तक देश के मठ-मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान पर सांसद ने बाबा मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया तथा कचरे को एकत्र कर डस्टबिन में डाला. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे झारखंड में सबसे बड़ा दीपोत्सव गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में मनाया जायेगा. इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के 110 किलोमीटर के दायरे में आयोजन किया जायेगा. इस दिन क्षेत्र के हर छोटे-बड़े मंदिरों में राम जी के आगमन की खुशी में जोरदार उत्सव का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्र के सभी मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन होगा. जगह- जगह बड़े कस्बे में कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा अयोध्या से लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी. साथ ही रामायण दिखाया जायेगा. टावर चौक पर भी इसकी व्यवस्था रहेगी. इसी तरह बासुकिनाथ, महगामा, गोड्डा, जरमुंडी, पथरगामा पौड़ैयाहाट, हंसडीहा आदि का रास्ता राममय होगा.

प्रधानमंत्री के आह्वान पर की जा रही मठ-मंदिरों की सफाई

सांसद डॉ दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश के मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक साफ-सफाई करने का आह्वान किया है. इसके पीछे का उद्देश्य यह कि हजारों वर्षों के तपस्या, मेहनत और बलिदान के बाद भगवान राम के मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. श्रीराम इस देश के कनकन में हैं. कोई भी काम हमारे राम के बिना अधूरा है. जब रामजी आ रहे हैं, तो मंदिरों में साफ-सफाई होनी चाहिए, देश में ऐसा माहौल होना चाहिए कि हमलोग भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मन से स्वागत कर रहे हैं. उस कारण से मंदिरों की साफ-सफाई का आह्वान किया है.आज बाबा मंदिर में हमने सफाई अभियान चलाया है. सांसद ने मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारी काफी सजग है. यहां की सफाई व्यवस्था बेहतर है. इस अवसर पर मुकेश पाठक, देवता पांडे, पिंटू तिवारी, हरिकिशोर सिंह, राजन सिंह, अभयानंद झा, सोनाधारी झा, प्रमोदशृंगारी, गुरु दुबे, निर्मल मिश्रा, दिवाकर गुप्ता, प्रमेश राव, नवीन शर्मा, अमित दुबे, मुखिया ललन मिश्रा, सीएन दुबे, सत्यजीत सिंह, अभिजीत मुखर्जी, उज्ज्वल सिंह, राजीव सिंह, राकेश रंजन आदि मौजूद थे.

Also Read: अगले महीने गोड्डा से लखनऊ तक चलेगी ट्रेन, गोड्डा लोक सभा के लोगों के लिए अयोध्या का दर्शन होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें