Loading election data...

Jharkhand: केंद्र सरकार के नागर विमानन विभाग के मुख्य सचिव और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के चेयरमैन आज देवघर आयेंगे

देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन और अन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव सहित केंद्र सरकार के नागर विमानन विभाग के मुख्य सचिव और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के चेयरमैन आज देवघर आ रहे हैं. एयरपोर्ट निरीक्षण के साथ-साथ मुख्य सचिव देवघर एम्स भी जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 10:26 AM

Deoghar News: झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार, नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार की रुबिना अली और योजना सदस्य एके पाठक देवघर आ रहे हैं. इन उच्चाधिकारियों में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा बुधवार की शाम ही देवघर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी उच्चाधिकारी देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन और प्रधानमंत्री के संभावित देवघर आगमन की तैयारी की समीक्षा के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान ये सभी अधिकारी एयरपोर्ट का निरीक्षण का भी करेंगे और बैठक भी करेंगे.

एम्स भी जायेंगे मुख्य सचिव

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव देवीपुर एम्स भी जा सकते हैं. मुख्य सचिव सहित सभी छह उच्चाधिकारी देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां तकरीबन चार घंटे रूकेंगे. निरीक्षण और बैठक के बाद देवघर से रांची के लिए दो बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version