Jharkhand Chunav : पदाधिकारी ने एक पार्टी विशेष के पक्ष में किया काम, पुलिस ने हिरासत में लिया

Jharkhand Chunav : मधुपुर में एक पीठासीन पदाधिकारी पर आरोप लगा है कि वह एक पार्टी विशेष के लिए बूथ में काम कर रहा था. इस आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया है.

By Kunal Kishore | November 20, 2024 1:07 PM
an image

Jharkhand Chunav : झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मधुपुर विधानसभा से एक पीठासीन पदाधिकारी को एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया है और मधुपुर थाना लेकर आई है.

आरोपी पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव कार्य से हटाया गया

मधुपुर के मतदान केंद्र संख्या 111 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भलुआपहाड़ी के पीठासीन पदाधिकारी शंकर कुमार यादव पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव कार्य से हटा दिया गया. प्रशासन ने इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया और उसे मधुपुर थाना ले आई है. बता दें, संताल परगना की 18 सीटों समेत राज्य की 38 सीटों पर मतदान किये जा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Chunav: दूसरे चरण की 38 सीटों पर 2019 में बोकारो में हुआ था सबसे कम मतदान, इस सीट में हुई थी सबसे अधिक वोटिंग

Exit mobile version