Jharkhand Chunav: 5 टेंपो में बैठकर 5 बूथ घूम चुके 100 मतदाता, नहीं कर पाए वोट

Jharkhand Chunav: देवघर के 100 वोटर 5 टेंपो में बैठकर 5 बूथ घूमे, लेकिन वे मतदान नहीं कर पाए. मतदाताओं ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से अपनी समस्या बताई.

By Mithilesh Jha | November 20, 2024 3:02 PM
an image

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 जिले की 38 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. 14,218 बूथ पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्षेत्र की समस्या की वजह से कुछ जगहों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो एक बूथ से दूसरे बूथ घूम रहे हैं, लेकिन लेकिन मतदान नहीं कर पा रहे हैं. मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं मिल रहा है. बीएलओ ने उन्हें मतदाता पर्ची भी नहीं दी, जिसकी वजह से उन्हें मालूम ही नहीं कि उन्हें किस बूथ पर जाकर मतदान करना है. मामला देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत तुलसीटांड़ का है. यहां के ग्रामीणों ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि वे लोग सुबह से टेंपो में बैठकर गांव-गांव घूम रहे हैं. 5 बूथ घूम चुके हैं. किसी बूथ पर मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है. उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या करीब 100 है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-20-at-11.30.01-AM.mp4
Exit mobile version