Jharkhand: देवघर में 5 नए कोरोना संक्रमित, सभी कोरेंटिन, होगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देवघर में फिर पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को कोरेंटिन कर दिया गया है. आज सभी की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग कर संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 11:57 AM
an image

देशभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है. कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में झारखंड भी शामिल है. शनिवार को झारखंड के देवघर जिले में फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की.

इससे पहले मिले थे तीन संक्रमित

सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि शनिवार को देवघर सदर अस्पताल में विशेष रूप से कोविड-19 की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी तीन कोरोना संक्रमित मिले थे. हालांकि, अब उन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है.

संक्रमितों में तीन महिला और दो पुरुष

शनिवार को मिले संक्रमितों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं. संक्रमित महिलाओं में भगवानपुर जसीडीह की 23 वर्षीय महिला, सारवां रोशन की 40 वर्षीय महिला और करीनाबाद की 40 वर्षीय महिला है. जबकि सत्संग नगर के 50 वर्षीय पुरुष और बावनबिघा के 31 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. दोनों पुरुषों में एक भागलपुर से आया है, जबकी दूसरा बनारस से आया है. वहीं तीनों महिलाओं की काई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है.

Also Read: Covid-19 Update: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मामले, एक्टिव केस 10 हजार के पार

संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच

डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि फिलहाल सभी को दवाई देकर होम कोरेंटिन किया गया है. साथ ही उन्हें कोविड गाइडलाइन्स के पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. रविवार को सभी का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराया जायेगा और फिर उनके संपर्क में आए लोगों की सैपलिंग करायी जायेगी.

Exit mobile version