Deoghar News : झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, स्टार इलेवन ने जीता उद्घाटन मैच
जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वें संस्करण की शुरुआत रविवार को हुआ. उद्घाटन मैच स्टार इलेवन जसीडीह व एमसीए मधुपुर टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में स्टार इलेवन की टीम 17 रनों से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वें संस्करण की शुरुआत रविवार को हुआ. इसका उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व विधायक नारायण दास ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार व बंगाल की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच स्टार इलेवन जसीडीह व एमसीए मधुपुर टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में स्टार इलेवन की टीम 17 रनों से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. मैच में मधुपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. स्टार इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 193 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें टीम के बल्लेबाज अभिषेक बाबू ने 35 गेंदों में 48, अभिषेक चौधरी ने 40, पुनित यादव ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं मधुपुर के गेंदबाज आदित्य शर्मा, रौशन व अजयवीर ने दो-दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुपुर टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन ही बना सकी और 17 रनों से मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. इसमें बल्लेबाज रौशन कुमार निराला 67 गेंद में 12 चौके व चार छक्के की मदद से 90 रनों का योगदान दिया. स्टार के गेंदबाज रिक्की शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर चार व मनीष यादव ने दो विकेट लिये. स्टार टीम से ऑलराउंड प्रर्दशन करने वाले रिक्की शर्मा को मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने चार विकेट लिये व नौ रन बनाये. अंपायर की भूमिका अभिषेक आनंद व नूनू सिंह, स्कोरर राहुल कुमार व उद्घोषक रंजीत सिंह थे. उद्घाटन के मौके पर अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें. मेहनत करने वाले हमेशा सफल होते हैं. मां मनसा क्रिकेट क्लब के सदस्य लगातार अच्छी तरह से टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सह मुखिया संजय शर्मा, विजय प्रताप सनातन, ब्रजेश राय, रवि राउत, रीता चौरसिया, अभयानंद झा, अवधेश प्रजापति, सर्वेश्व उपाध्याय, डॉ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, नीलम देवी, प्रमिला देवी, निशु देवी, रीता राज, संजय राय, प्रमोद राय, विजय वर्णवाल, विनोद राउत, कृष्णा राम, मनोरंजन कुमार, संदीप विश्वकर्मा, हासो प्रसाद राम, शैलेश राव सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे. टूर्नामेंट का दूसरा मैच सोमवार को डीसीए देवघर व क्रिकेट एकेडमी पटना के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है